Monday, December 5, 2011

तूल पकड़ रहा बीआरजीएफ योजना में गबन का मामला

भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड के खजुरी पंचायत में बीआरजीएफ योजनांतर्गत लाखों की राशि गबन कर लिए जाने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। इस संबंध में पंचायत के पूर्व उप मुखिया सह पंसस शितांशु शेखर ने इसकी जांच के साथ-साथ कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है।
दिए गए शिकायती पत्र में वित्तीय वर्ष 2009-10 तथा 10-2011 के तहत बीआरजीएफ योजना के कम से कम आठ लाख रुपया पूर्व पंचायत सचिव द्वारा संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से बगैर कार्य प्रारंभ किए ही निकासी कर गबन कर लेने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि योजना मद वित्तीय वर्ष 2009-10 में पंचायत के थरूवापट्टी गांव में दीपक मंडल के द्वारा दिए गए जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाना था, जबकि वर्ष 2010-11 के वीआरजीएफ योजना से खजुरी बाजार में ट्रांसफार्मर के नजदीक से रिलायंस टावर तक पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण किया जाना था। पंसस पिंटू ने आरोप लगाया है कि योजना मद कम से कम आठ लाख से उपर की राशि की निकासी पूर्व पंचायत सचिव द्वारा कर ली गई है जबकि कार्य अब तक यानि वर्षो बीत जाने के बाद भी प्रारंभ नही किया गया है। हालांकि भरगामा से अन्यत्र ब्लाक स्थानांतरण हो जाने के कारण पूर्व पंचायत सचिव से इस संबंध में बातीचत नही हो पाई है जबकि बीडीओ भरगामा अरुण कुमार गुप्ता ने इसे गंभीर विषय बताते हुए इस संबंध में छानबीन करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

0 comments:

Post a Comment