Friday, December 9, 2011

मूल स्थान पर नहीं चल रहा विद्यालय, बना विवाद का कारण

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा पंचायत में शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण एक प्राथमिक विद्यालय अपने मूल स्थान हटकर अन्यत्र चल रहा है। जिस कारण गांव में यह विवाद का कारण बना हुआ है। इस बाबत पंचायत के फेना बेलाही गांव के लोगों ने एमएलए, एमपी एवं शिक्षा पदाधिकारी सहित सरकार से न्याय की गुहार लगायी है। गांव के दायानंद सहा व रामदेव मंडल आदि ने बताया कि वर्ष 1998 पंचायत के फेना गांव में सीताधार से पश्चिम विद्यालय की स्थापना हेतु बिहार के राज्यपाल के नाम से साढ़े आठ डी. जमीन ग्रामीणों के द्वारा दान कर केवाला बनाया गया तथा उस जमीन पर ग्रामीणों ने दो कमरे का एक भवन भी जन सहयोग से निर्माण कराया। जिस आधार पर बाद में फेना के ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग द्वारा एक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत किया गया। जिसमें वर्ष 2006 में दो पंचायत शिक्षक व बाद में पुन: एक शिक्षक का चयन भी किया गया। लेकिन विद्यालय अपने मूल स्थान पर नहीं चलकर दो किमी दूर अन्यत्र चल रहा है। जहां न तो विद्यालय के पास जमीन है और न भवन। बल्कि वहां किसी के दरवाजे पर विद्यालय चलाया जाता है। जहां न तो शिक्षक नियमित आते हैं और न विद्यार्थी। वहां न तो छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था है और न ही व्यवस्थित ढंग से पठन-पाठन ही चलता है।
इस बाबत पंचायत के समिति सदस्य दिनेश साह ने कहा कि फेना ग्रामवासियों की मांग जायज है और विद्यालय का पुनस्र्थापना अविलंब अपने मूल स्थान सीताधार से पश्चिम फेना गांव में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बाबत उनके द्वारा भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सांसद अररिया को पत्र लिखकर शिक्षा पदाधिकारी एवं सांसद अररिया को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाते कार्रवाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment