Saturday, December 10, 2011

सरसों तेल लदे ट्रक जब्ती मामले में प्राथमिकी

अररिया : गत आठ दिसंबर को एसपी शिवदीप लांडे द्वारा आरएस बाजार में छापामारी के दौरान ट्रक पर 800 टीन सरसों तेल लोडकर भाग रहे ट्रक को दबोचे जाने मामले में पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी आरएस थाना में पदास्थापित अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव के बयान पर धारा 414/34 भादवि के तहत की गयी है। दर्ज थाना कांड संख्या 605/11 में सूचक ने बताया है कि अररिया आरएस बाजार में छापामारी की खबर सुनकर व्यापारी दो ट्रक पर 782 टीना दावत सरसों तेल, 200 कार्टून झुला रिफाईन,100 कार्टून कल्याण ब्रांड के सरसों तेल नेपाल भेजे जा रहे थे। नेपाल भेजने की सूचना पर पुलिस ने पीछा किया और दोनों ट्रक को मुड़बल्ला के पकड़ने में सफलता पायी। इस क्रम में पुलिस ने ट्रक संख्या बीआर 38सी 6831 के चालक पवन पासवान को दबोचने में भी सफलता पायी। जबकि ट्रक संख्या डब्लू बी 73 ए 8442 के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। धराये चालक से जब पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को बताया कि दोनों ट्रक पर तेल व रिफाईन आरएस स्थित व्यवसायी राज प्रकाश बौड़िया में लोड कराकर नेपाल ले जाने के लिए कहा था।

0 comments:

Post a Comment