Saturday, December 10, 2011

बच्चों की सेवा में अगर आप अक्षम हैं, तो प्लीज गो नाव..

अररिया : समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में शुक्रवार की देर शाम सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की। बैठक में डीएम श्री सरवणन एसएसए के डीपीओ विद्यानंद ठाकुर व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने पीओ प्रदीप कुमार को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब-लाचार बच्चों की सेवा के लिए ही आप हैं, अगर इस कार्य में आप असक्षम हैं तो प्लीज गो नाव.। डीएम ने पीओ को तेवर में सुधार लाने की भी हिदायत दी। वहीं स्कूल भवनों की समीक्षा में भी डीएम ने अपनी मंशा साफ कर दी। उन्होंने कहा कि जिले का रैंक काफी खराब है। परियोजना रोज नये सिस्टम को लागू कर रहा है। डीएम ने कहा कि कोई भी सिस्टम खराब नहीं होता है, बशर्ते कि मंशा साफ होनी चाहिए। बैठक में योजनाओं की समीक्षा में एसएसए के एई, जेई ने एक स्वर में कहा कि टीएस एमबी देने में विलंब करते है, इसी कारण द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है। डीएम ने सभी जेई, एई व टीएस को दिसंबर माह के अंत तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि सारे लंबित योजनाओं को 31 दिसंबर तक पूर्ण करें, चेक निर्गत करें। श्री सरवणन ने डीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि काम चोर जेई, एई को बर्खास्त करने की अनुशंसा करें। डीएम ने यह भी कहा कि कार्यालय में बैठकर समय बिताने वाले संभाग प्रभारी का मानदेय काटा जायेगा। एसएसए से टीएलई, विद्यालय अनुदान, एसडीजी, टीएलएम, मरम्मति, पुस्तकालय मद में आवंटित राशि खर्च नहीं होने पर डीएम श्री सरवणन ने कहा कि एक भी स्कूल में राशि खर्च नही पाया गया तो बीईओ पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा होगी। इस अवसर पर डीपीओ विद्यानंद ठाकुर, पीओ प्रदीप कुमार, एओ अखिलेश कुमार, बीईओ डा. वैजू झा, चंदन प्रसाद, धनंजय मंडल, राधे सिंह, रामदयाल शर्मा, आमीचन्द्र राम, गयासुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment