Saturday, December 10, 2011

48 घंटे में अंत्येष्टी योजना राशि निकासी की चेतावनी

अररिया : उच्च विद्यालय अररिया में शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बीडीओ, सीओ, पर्यवेक्षक, राजस्व कर्मचारी व पंचायत सेवकों को बुलाया गया था। जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने स्कूल पहुंचकर योजनावार समीक्षा शुरू की। सर्वप्रथम उन्होंने अररिया व जोकीहाट की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने सुशासन विकास शिविर द्वितीय पार्ट के तहत निर्धारित किये गये डेडलाईन के आधार पर जानकारी ली। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टी योजना, पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टी योजना, माडा के तहत हैण्ड पंप लगाने, परिसम्पतियों का वितरण करना, विशेष अंगीभूत योजना आदि का एक-एक कर प्रखंड वार व अंचलावार अद्यतन प्रोग्राम रिपोर्ट प्राप्त किया। कबीर अंत्येष्टि योजना की समीक्षा में डीएम ने सभी बीडीओ को स्पष्ट रूप से कहा कि वित्तीय वर्ष 2011-12 की राशि की निकासी 48 घंटे में कर चालू वर्ष के साथ-साथ 2010-11 का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भेंजे। श्री सरवणन ने यह भी स्पष्ट किया कि कबीर अंत्येष्टि की राशि मृत्यु होने के फौरन बाद ही दिया जाए और कागजी कार्रवाई में विलंब न किया जाए। माडा हेण्ड पंप लगाने के लिए सभी बीडीओ के स्तर से अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल टोलों का नक्शा अब भी कई प्रखंड से अप्राप्त होने पर डीएम ने कर्मियों चेतावनी दी। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में अगर बिचौलिया दिखेंगे तो बीडीओ-सीओ को जिम्मेदार माना जायेगा। इस मौके पर डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को एसएमएस से केसीसी के आवेदन प्राप्त कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। शनिवार को हाई स्कूल में मेले जैसा दृश्य लग रहा था। इस मौके पर एसी के विश्वास, एसडीओ डा. विनोद कुमार समेत सभी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment