Wednesday, December 7, 2011

बस अड्डा बंदोबस्त: कुंद पड़ी कार्रवाई की धार

अररिया : जिले में कार्रवाई की रफ्तार धीमी होने लगी है। शायद इसी का नतीजा है कि प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा बस पड़ाव बंदोबस्ती में हुई अनियमितता की जांच संबंधी संचिका टेबल दर टेबल चक्कर लगा रही है।
इस मामले में डीएम एम सरवणन के निर्देश पर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए हुई बस पड़ाव बंदोबस्ती की जांच की थी। एसडीओ द्वारा 30 जुलाई को दी गयी जांच रिपोर्ट के अनुसार नप के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा अनियमितता बरतने की बात सामने आयी थी। डीएम ने एसडीओ के जांच रिपोर्ट पर फौरन एक्शन लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्रांक 1768 के माध्यम से अनिल कुमार पर प्रपत्र क गठित कर अनुमोदन उपरांत नगर विकास एवं आवास विभाग भेजने का निर्देश दिया था, लेकिन आज तक उस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। सिर्फ यहीं मामला शिथिल नहीं पड़ा है बल्कि डिप्टी सीएम द्वारा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल की जांच का निर्देश भी ठंडा पड़ता दिख रहा है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर डीएम ने अक्टूबर माह में ही तीन अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच का निर्देश दिया था। लेकिन कार्रवाई शून्य है।

0 comments:

Post a Comment