Friday, December 9, 2011

ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था बदहाल


नरपतगंज (अररिया) : स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीण इलाके में उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बेहतर नही है। उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर न डाक्टर है नही दवा। केवल एनएनएम की पोस्टिंग कर इतिश्री कर ली गई है। एनएनएम भी मरीजों को प्रतिदिन अपनी सेवा नही दे पा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इलाज कराने के निजी चिकित्सकों या प्रा. स्वा. केन्द्र नरपतगंज आना पड़ता है।
गोखलापुर, रामधार, घुरना, फूलकाहा व अन्य उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन न तो आयुष डाक्टर और न ही एनएनएम केन्द्र को खोलती है। इन ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को झोला छाप डाक्टरों की शरण पहुंच कर अपना इलाज कराते है। इससे मरीजों को आर्थिक नुकसान के साथ कई अन्य परेशानियों को भी उठाना पड़ रहा है।

0 comments:

Post a Comment