Sunday, May 8, 2011

टीबी रोगी ने लगाई दवा की गुहार


रानीगंज (अररिया) : दवा के अभाव में मरणासन्न टीबी रोगी ने अररिया के सिविल सर्जन से दवा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने जिले के अस्पताल में दवा की अनुपलब्धता बताई है।
हसनपुर पंचायत के नगराही शर्मा टोला के गांगों शर्मा जो मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है, वो गत दो माह से टीवी रोग से पीड़ित है। अररिया जिला अस्पताल में जांच के उपरांत रोग चिन्हित होने के बाद रानीगंज रेफरल अस्पताल में दवा के लिए गत एक माह से चक्कर लगाते-लगाते वह थक-हार कर घर बैठ गया।
पीड़ित रोगी ने बताया कि प्रभारी चिकित्सक ने अस्पताल में दवा उपलब्ध नही रहने के कारण बाजार से दवा खरीदने की सलाह दी है।
अररिया सिविल सर्जन को दवा उपलब्ध कराने की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने कहा है कि बाजार में दवा काफी महंगी होने के कारण दवा उसके पहुंच से काफी दूर है।

0 comments:

Post a Comment