रानीगंज (अररिया) : लोक तंत्र के महापर्व पंचायत चुनाव 2011 के नौवें चरण के लिए रविवार को होने वाले मतदान के लिए प्रखंड के सभी 32 पंचायतों में चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार की शाम थम गया। उम्मीदवार अब गुपचुप तरीके से मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे हैं। इधर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नलीन कुमार ने चुनाव पूर्व की सभी तैयारियां पूरी होने एवं क्षेत्र में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के प्रशासन की कृतबद्धता दोहराई है।
प्रखंड में 32 पंचायतों में मुखिया के 32, सरपंच के 32, वार्ड सदस्य के 455, वार्ड पंच के 455, पंचायत समिति सदस्य के 46 एवं जिला परिषद के 04 पदों के लिए 3658 उम्मीदवार मैदान में है। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड के एक (01) लाख, 90 हजार, 632 मतदाताओं के लिए 465 मतदान के केन्द्र बनाये गए हैं जहां 99574 पुरुष एवं 91058 महिला मतदाता डाल सकेंगे। भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र को 21 सेक्टर एवं छह जोन परसाहाट, बगुलारा, हौसा, लालाबलुआ, गीतवास, एवं बौसी है। सभी जोनों में एसडीओ अथवा अपर समाहर्ता स्तर के मजिस्ट्रेट एवं इंस्पेक्टर अथवा डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारी की तैनाती पुलिस बल में साथ रहेगी। जब कि जिलाधिकारी एम सरवणन एवं पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक स्वयं मदान की तिथि को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने पंचायतों में उपस्थित रहेगी। शांतिपूर्ण मतदान में खलन न पड़े तथा लोग निर्भीक होकर अपना वोट डाल सके इसके मद्देनजर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को चिन्हित कर जिला बदर किया गया है। जिनमें अधिकांश निवर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि अथवा उनके समर्थक बताये गये हैं। सभी 134 पोलिंग पार्टी, 134 पेट्रोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के लिए वाहनों की धड़-पकड़ जारी है। पूरे प्रखंड परिसर में चुनावी कार्य को लेकर काफी गहमा-गहमी है।
0 comments:
Post a Comment