Monday, May 9, 2011

महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का स्वाबलंबी होना आवश्यक: डीडीएम


जोगबनी(अररिया) : नाबार्ड के डीडीएम सुनील झा ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ा हो। इस दिशा में नाबार्ड भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है। वे सोमवार को स्नेह वेलफेयर सोसायटी जोगबनी द्वारा आयोजित महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तरन्नुम नाज एवं यूको बैंक के प्रबंधक यूके जायसवाल उपस्थित थे।
मौके पर डीडीएम श्री झा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रशिक्षण एक मजबूत पहल है। इससे जहां महिला को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे वहीं प्रशिक्षित महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष तरन्नुम नाज ने प्रशिक्षित महिलाओं को बैंक द्वारा ऋण की व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन दिया। वहीं बैंक प्रबंधक श्री जायसवाल ने बैंक के नियमों व निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव अनवर राज, समन्वयक राजीव सिंह, कार्यालय सहायक प्रकाश पासवान, अशोक यादव, कमलेश्वरी यादव एवं प्रशिक्षिका सुनैना देवी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment