Monday, May 9, 2011

अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान


अररिया : भरगामा व नरपतगंज प्रखंड में चुनाव के दौरान हुए हिंसक झड़प के बाद सीख लेते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को अररिया प्रखंड के चुनाव के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की थी जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। सांतवें चरण में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मतदान शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान सबसे अधिक100 से अधिक गिरफ्तारियां भी हुई। अब तक सात प्रखंड में चुनाव हो चुके हैं। लेकिन पिछले छह चरणों के मतदान के दौरान जिले के अलावा बाहर से कोई भी वरीय अधिकारी नही पहुंचे, लेकिन सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त मेहरोत्रा, डीआईजी अमित कुमार स्वयं अररिया पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। वे सर्वप्रथम अररिया प्रखंड नियंत्रण कक्ष पहुंचे। कुछ देर रूकने के पश्चात वे गैयारी के कई बूथों का दौरा किया तथा चुनावी व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया। प्रशासन ने 21 सेक्टर व छह जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर रखी थी। जिनके माध्यम से एक-एक बूथ की पल-पल की जानकारी प्राप्त हो रही थी। मतदान के पूरे दिन डीएम एम. सरवणन, एसपी गरिमा मल्लिक, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीएसपी बदरे आलम, एसडीपीओ मो. कासिम, जोनल आफिसर के रूप में एसी कपिलेश्वर विश्वास, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीसीएलआर तौकीर अकरम, वरीय उप समाहर्ता विधान चन्द्र यादव, रविन्द्र राम व नरेन्द्र कुमार सिंह लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती करते दिखे।

0 comments:

Post a Comment