Wednesday, May 11, 2011

खूद से करें प्यार, अवश्य मिलेगी सफलता: मनुकूल


अररिया : मुख्यालय स्थित स्कॉटिस पब्लिक स्कूल अररिया में बुधवार को आई लव माईसेल्फ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की छठी ज्ञान इंद्रियों को जगाने के उद्देश्य से की गई थी। कार्यशाला का संचालन मनुकूल ने किया जो दिल्ली स्थित संस्था सिक्स सेन्स के चीफ ट्रेनर हैं। मनुकूल ने अपनी आई लव माईसेल्फ कार्यशाला द्वारा पूरे देश में अभी तक लगभग पचास हजार बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की छठी ज्ञान इंद्रियों को जागृत करने का सफल प्रयास किया है। मनुकूल एक लेखक व मोटिमेशनल स्पीकर भी हैं। उनकी लिखी पुस्तक आई लव माईसेल्फ बच्चों को खुद से प्यार करना सिखाती है। स्कॉटीश पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह प्राचार्य के अनुप ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने बच्चों को अपने स्वभाविक गुणों की पहचान कर सपनों को साकार करने की सलाह दी। कार्यशाला में बच्चों को उनकी धारणा, विश्वास, सोच, मन, जैविक परिवर्तनों को ईश्वर के मनोवैज्ञानिक और साइनटीफीक पहलू को समझाने की कोशिश की गई। मनुकूल ने पांच इंद्रियों के पार छठी इंद्रियों की भाषा समझाने के तरीकों को प्रदर्शित किया। उन्होंने मन को अपनी सफलता पाने की मशीन की तरह प्रयोग करना सिखाया। साथ ही आई लव यू से आई लव माईसेल्फ के यात्रा के पहलूओं को रखा। जिसे बच्चों ने उत्सुकता से समझा। मनुकूल ने कहा आई लव माईसेल्फ ही सफलता की कुंजी है। इस कार्यशाला में विद्यालय के लगभग पांच सौ बच्चों ने भाग लिया। कार्यशाला का समापन गुरुवार को होगा।

0 comments:

Post a Comment