जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के कई पंचायतों में पिछले दिनों हुए ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल नष्ट हुए थे लेकिन घोषणा के बाद भी आज तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिल पाया है जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। प्रखंड के केसर्रा, हरदार, काकन, तारण, सिमरिया, डूबा, बगडहरा आदि पंचायतों में किसानों के गेहूं की फसल पूर्णत: नष्ट हो गई थी। सरकार की ओर से स्थानीय प्रशासन ने नष्ट हुए फसल का मुआवजा दिये जाने की घोषणा की थी लेकिन आज तक उनलोगों को कुछ भी नहीं मिल पाया है। इस संबंध में पूछने पर सीओ अबुल हुसैन ने बताया कि चुनाव के कारण मुआवजा का वितरण नहीं किया गया है। मतगणना के बाद शीघ्र ही मुआवजा का वितरण कर दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment