अररिया : शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है। उन सड़कों पर वाहन से चलना तो दूर पैदल चलने में भी भय लगा रहता है, लेकिन जिला प्रशासन या फिर नगर परिषद वैसी सड़कों को बनाने या मरम्मत कराने के बजाय शहर में नालों का जाल बिछा रहा है। आजाद नगर में मीरा टाकीज रोड के मस्जिद के निकट से हीरा चौक तक वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क की स्थिति इतनी भयावह है कि रोज दो-तीन रिक्शा पलटना इसकी नियति बन गई है। कुछ यही हाल वर्मा सेल पेट्रोल पंप के सामने डा. जमील वाले सड़क का है। डा. हुस्नआरा के आवास वाली सड़क की स्थिति भी काफी दयनीय है। इन सड़कों पर कोई भी रिक्शा चालक चलने के लिए तैयार नहीं होता है। सिर्फ यही नहीं गाछी टोला से कब्रिस्तान होते हुए माता स्थान वाली सड़क भी पिछले कई वर्षो से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इसके अलावा शहर के कई और ऐसी सड़कें हैं जिसकी स्थिति बद से बदतर है। लेकिन प्रशासन इसे ध्यान में न रखकर हीरा चौक से मस्जिद तक वाली सड़क में नाला बनवा रही है, जिससे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। नप प्रशासन का कहना है कि योजना का चयन तो वार्ड पार्षदों के द्वारा ही किया जाता है, यही नियम भी है।
0 comments:
Post a Comment