Wednesday, May 11, 2011

नियमित टीकाकरण को ले आयुष चिकित्सकों का प्रशिक्षण



अररिया : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले के आयुष चिकित्सकों को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने नियमित टीकाकरण के संबंध में कई जानकारियां दी। डा. सिंह ने कहा कि आयुष चिकित्सक नियमित टीकाकरण के दौरान क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करें तथा इसके स्पीड को बढ़ाने का प्रयत्‍‌न करें। उन्होंने यह भी कहा कि अनुश्रवण के समय इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि क्षेत्र में टीका का इजेंक्शन है या नहीं, कोल्ड चेन का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि टीका देते समय काउंसिलिंग करना भी अनिवार्य है। साथ ही टीका के बाद घाव, बुखार आदि होने पर उसके बचाव की जानकारी भी देना विभाग का दायित्व है। प्रशिक्षण देने वालों में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ जीएल शर्मा, फेसीलेटर संजीत मोहन सहाय, डीपीएम रेहान अशरफ, एसएमसी परमानंद आदि मौजूद थे।http://arariatimes.blogspot.com/

0 comments:

Post a Comment