फारबिसगंज (अररिया) : सुन्दर लेन स्थित ब्रह्मा कुमारी राजयोग गीता पाठशाला के फारबिसगंज इकाई की पांचवी वर्षगांठ रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर केक काटने के साथ उपस्थित ब्रह्माकुमार एवं कुमारी को टीका भी लगाया गया वही ब्रह्मा भोज का भी आयोजन किया। इस अवसर पर पाठशाला की भारत नेपाल सह पूर्वाचल की संचालिका गीता दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को आदर्श जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन सुधारने के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने आप को परम पिता की एवं परिवार की कसौटी पर खरा उतरना ही होगा। इस मौके पर स्थानीय केन्द्र की संचालिका रूकमा दीदी, अररिया की उर्मिला दीदी, जोगबनी की कविता दीदी, वीरपुर की देवी दीदी, इटहरी नेपाल की संचालिका शारदा दीदी, पूर्व विद्यालय लक्ष्मी नारायण मेहता, अजातशत्रु अग्रवाल आदि ने भी बाबा के बताये मार्गो पर चलने का आह्वान किया। स्थानीय केन्द्र के कुलानंद भाई, पप्पू डालमिया, राजू भगत, सतेन्द्र पंकज, अशोक डाबरीवाला, कस्टम इस्पेक्टर एसके सिंह, गोविंद भाई, अशोक डालमिया, कामीनी गोयल, रंजू डालमिया, मृदुला दीदी, मिताली दीदी, किरण दीदी, सुनिता दीदी सहित भारी संख्या में ब्रह्मा कुमारी एवं ब्रह्माकुमार उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment