Wednesday, May 11, 2011

सिकटी में मतगणना की तैयारी शुरू


सिकटी (अररिया) : प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए आगामी 18 मई से होने वाले मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई। डीसीएलआर अररिया सह निर्वाची पदाधिकारी तौकीर अकरम ने सभी एआरओ के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया।
बीडीओ सह एआरओ त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि मतगणना के तीन कक्षों में पंद्रह टेबल लगाये जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर पर्यवेक्षक सहित छह गणनकर्ता की नियुक्ति की जा रही है। तीनों कक्षों में एक-एक एआरओ टेबल रहेगा जहां से मतगणना का संग्रह कर आरओ के पास भेजा जाएगा, जहां परिणाम की घोषणा की जायेगी। मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक ही चलेगा।
मुखिया, सरपंच, पंसस पद के उम्मीदवारों को अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता सहित तीन गणन अभिकर्ता के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वार्ड सदस्य एवं कचहरी पंच पद के लिए उम्मीदवार स्वयं या उनके एक गणन अभिकर्ता को प्रवेश पत्र दिया जाएगा। गणन अभिकर्ता को प्रवेश पत्र निर्गत करने के लिए सरपंच बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा मुखिया सीओ श्री राम सिंह, पंसस बीएओ अनिल कुमार, वार्ड सदस्य जेई गौतम तिवारी, कचहरी पंच हेतु बीसीओ विरेन्द्र कुमार प्राधिकृत किये गये हैं। प्रवेश पत्र बनाने के लिए उम्मीदवार प्रपत्र 12 में दो प्रति भरकर जमा करेंगे जिसपर गणन अभिकर्ता का फोटो लगा होगा। इसके अतिरिक्त एक फोटो देना होगा जो प्रवेश पत्र पर लगाकर उसे दिया जाएगा। मतगणना प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व प्रवेश पत्र दिया जाएगा तथा गणना कर्मी के रहने की व्यवस्था मतगणना कक्ष परिसर में ही किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment