अररिया, : इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट आफ नियोनटाल चाइल्डहूड आइनेसेस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति एवं यूनिसेफ के तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ व स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल हुए। मौके पर डीएम ने कहा कि आईएमएनसीआई एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से हम लोगों की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गलत मंशा व प्रवृति को बंद करें। गलत कार्य करने के बावजूद कुछ अच्छा करने की कोशिश करें। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारी, सीडीपीओ व हेल्थ मैनेजर को आपस में समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया तथा इस कार्यक्रम को जमीनी स्तर तक पहुंचाने को कहा है। वहीं सिविल सर्जन डा. सीके सिंह आईएमएनसीआई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पटना से आए डा. सैय्यद हैदर हुसैन ने बताया कि प्रत्येक घंटे 11 बच्चों की मृत्यु होती है, जबकि 264 बच्चे पीड़ित होते हैं। मौके पर डीपीओ चन्द्रप्रकाश सिंह, डीपीएम रेहान अशरफ, एडीपीआरओ वाईके. लाल, महामारी रोग विशेषज्ञ अरूणेन्दु झा, आशा डीसीएम अंजूलता आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment