फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर के लाइसेंसधारी रिक्शा चालकों ने सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर रेलवे स्टेशन चौक पर निर्धारित रिक्शा स्टैंड को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। रिक्शा चालक संघ की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि फारबिसगंज स्टेशन चौक पर स्टेशन परिसर की दीवार से सटे तथा सदर रोड के बीच का स्थान नगर परिषद द्वारा रिक्शा स्टैंड हेतु निर्धारित किया गया है। जिसे इनदिनों फल व पान विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। जिस कारण बाध्य होकर बीच सड़क पर ही उन्हें रिक्शा खड़ा करना पड़ता है, जिससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ कई अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है।
इस संदर्भ में लाइसेंसधारी रिक्शा चालक संघ के सचिव मो. वकील समेत विश्वनाथ, पीर मोहम्मद, शंभू कुमार साह, मो. फीरोज, राजनाथ, जाकिर, दिलसाह, साविर आदि दर्जनों रिक्शा चालकों ने बताया कि स्टैंड पर अवैध रूप से लगने वाले फल एवं पान दुकानदारों से जगह को मुक्त करने का अनुरोध किया जाता है। किंतु उसे अनसुनी की जाती है। जिस कारण वहां हमेशा तनाव बना रहता है और किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है।
0 comments:
Post a Comment