कुर्साकांटा (अररिया) : उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा किये गये वादे अभी तक सरजमीन पर नहीं उतर पाये हैं जिससे खासकर ग्रामीण इलाकों में आज भी छात्र-छात्राएं हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हैं। उनमें लडकियों की संख्या अधिक है। प्रखंड के तेरह पंचायतों में मात्र चार उच्च विद्यालय रहने के कारण छात्रों एवं उनके अभिभावकों को माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रत्येक पांच किलोमीटर की दूरी पर एक उच्च विद्यालय खोलने का निर्णय सरकार ने लिया था परंतु उसे अबतक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके में माध्यमिक विद्यालय की कमी रहने के कारण छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर छात्राएं जिसके अभिभावक उन्हें बाहर भेजने में सक्षम नहीं हैं वे आगे की पढ़ाई से वंचित हो रही हैं।
0 comments:
Post a Comment