Thursday, December 29, 2011

नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे लोग

फारबिसगंज(अररिया) : नए वर्ष 2012 के आगमन को लेकर लोगों ने अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। अच्छे पिकनिक स्पाट के अभाव वाले फारबिसगंज के लोग शहर से बाहर भी जाने की तैयारी कर रखी है। कोई पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के तराई तथा पहाड़ी क्षेत्र में जाने की तैयारी कर रखी है तो कई घर पर ही नए वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटा है। जबकि सुपौल जिला के नेपाल से सटे वीरपुर भीमनगर बार्डर भी आकर्षण का केंद्र है। यह लंबे समय से पिकनिक प्लेस रहा है। जहां भीमनगर बैराज देखने के लिए लोग सपरिवार दूर दराज क्षेत्र से पहुंचते हैं। इधर महिलाओं, बच्चों की पसंद नेपाल के धरान में पहाड़ की ऊंचाई पर स्थित दंतकाली मंदिर है, जहां भारतीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु घुमने पूजा पाठ करने पहुंचते है। नववर्ष के आगमन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। वे परिजनों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी में जुटे हैं। स्थानीय स्तर पर भी कई जगहों पर युवाओं तथा बच्चों द्वारा पिकनिक मनाने की तैयारी की जा रही है। शहर के मार्केटिंग यार्ड, नहरों के किनारे, विद्यालयों में खुले मैदानों में पिकनिक मनाया जाता है। हालांकि यहां से महज 12 किमी पर स्थित नेपाल के रानी बाजार तथा विराटनगर युवाओं के लिए पंसदीदा जगह रहा है। जहां होटलों तथा रेस्टोरेंट में नए वर्ष की खुशियां मनायी जाती है।

0 comments:

Post a Comment