Tuesday, December 27, 2011

अब तक 703 महिलाओं का किया बंध्याकरण


भरगामा (अररिया) : राष्ट्रीय बंध्याकरण योजना के तहत भरगामा चिकित्सा प्रभारी डा. सूखी रावत ने सिर्फ दो माह में 703 महिलाओं का परिवार नियोजन का सफल आपरेशन किया है। यह आपरेशन उन्होंने भरगामा प्रखंड के अलावा सिकटी, कुर्साकांटा, जोकीहाट, रानीगंज में भी किया है।
इस संदर्भ में डा. सूखी रावत का कहना है सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति अररिया के पत्रांक 1886 एवं 1788 के आलोक में बंध्याकरण आपरेशन के लिए कुर्साकांटा, सिकटी, जोकीहाट, रानीगंज प्रखंड जाना पड़ा है। जो की भरगामा प्रखंड से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी प्रखंड में दो माह के अंदर कुल 703 महिलाओं का परिवार नियोजन आपरेशन किया है। जिसमें 30 नवंबर से 9.12.11 तक कुर्साकांटा प्रखंड में कुल 82, सिकटी में 13 दिसंबर को 102, जोकीहाट 15 दिसंबर 52 फिर 22 दिसंबर को 18 एवं 25 दिसंबर रानीगंज बेलसरा में 104, भरगामा प्रखंड में कुल 345, कुल 703 महिलाओं का दो माह के अंदर सफल परिवार नियोजन आपरेशन किया है।

0 comments:

Post a Comment