Tuesday, December 27, 2011

बाजारों में ग्रीटिंग्स कार्ड की बिक्री शुरू

फारबिसगंज(अररिया) : नववर्ष के आगमन के दस्तक के साथ फारबिसगंज के बाजारों में ग्रीटिंग्स कार्ड से दुकानें सजने लगी है। बाजार में लगे दर्जनों स्टालों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक ग्रीटिंग्स कार्ड देखने को मिल रहा है। वहीं खरीददारों की आवाजाही रंग पकड़ने लगी है। लोग अपने मित्र, रिश्तेदारों को ग्रीटिंग्स कार्ड भेजने में जुट गये हैं। दुकानदारों की माने तो उनके दुकान में भारत के विभिन्न नामी गिरामी कार्ड उपलब्ध है जिनमें कुछ कार्डो में इलेक्ट्रानिक वाद यंत्र आदि भी लगे हुए हैं। कार्डो की कीमत पांच रूपये से लेकर पांच सौ रूपये तक रखा गया है। खासकर युवक युवतियों में ग्रीटिंग्स की खरीददारी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे अपने प्रियजनों को नववर्ष की बधाई देने से पीछे नहीं रहना चाहते हैं। पिछले कुछ वर्षो के दौरान मोबाइल के प्रचलन बढ़ने से ग्रीटिंग्स कार्ड की बिक्री भी काफी हद तक प्रभावित हुई है। ग्राहक ज्यादा रूपये खर्च करने से बचने के लिए नववर्ष सहित अन्य मौको पर मोबाइल एसएमएस, फेसबुक सहित इंटरनेट के आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं। बावजूद इसके ग्रीटिंग्स कार्ड के शौकीनों की आज भी कमी नहीं है।

0 comments:

Post a Comment