Tuesday, December 27, 2011

शिकायतों की जांच दूसरे प्रखंड के एमओ से कराने की मांग



अररिया : सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने की। बैठक में सर्व प्रथम गत बैठक के प्रस्तावों पर चर्चा कर सम्पुष्टि की गई। वहीं बैठक में सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। समिति सदस्य सदरे आलम ने कुर्साकांटा प्रखंड, तथा हड़िया पंचायत के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि डीलर के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच संबंधित प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी से न कराकर अन्य प्रखंड के एमओ से कराई जाय। बाद में सदस्यों की आम राय पर एसडीओ ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार किया जायेगा। डा. कुमार ने कहा कि अनुश्रवण समिति की बैठक में प्राप्त शिकायतों की जांच अन्य प्रखंड के एमओ को सौंपा जायेगा। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने प्रखंड के पैक्टोला के डीलर इसलामुद्दीन पर कालाबाजारी का मामला दर्ज होने के बावजूद उन्हें आवंटन देने पर सवाल उठाया। एसडीओ डा. कुमार ने इस मामले में जाचं का आश्वासन दिया। वहीं जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद मुजाहिद ने कहा कि सिकटी प्रखंड अंतर्गत आमगाछी पंचायत के डीलर विश्वनाथ पासवान वर्ष 2008 से अब तक गरीबों का अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं। जिप अध्यक्ष के द्वारा कई बार शिकायत हुई पर कार्रवाई कुछ भी नहीं। मौके पर एमओ ने बताया कि 5-6 माह से अनाज का उठाव किया जा रहा है। इस मौके पर और कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर वरीय उपसमाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश अवसर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्र. यादव, समिति सदस्य रेशम लाल पासवान, सुरेन्द्र झा, उमेश चन्द्र राय, कैसर अली, डा. एस.आर. झा, जोकीहाट प्रमुख मुमताज बेगम, जिप सदस्य नूरी नाज, विपिन बिहारी सिंह, तमन्ना खातुन, अनिता देवी, गणेश पासवान सहित सभी एमओ मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment