Tuesday, December 27, 2011

मांस की अवैध बिक्री से बीमारी की आशंका

फारबिसगंज(अररिया) : सरेआम सड़क किनारे मांस की अवैध बिक्री इससे फैलने वाली गंदगी तथा पियक्कड़ों से शहरवासी परेशान है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इसे लेकर कोई पहल नहीं दिख रही है। फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन सहित एसडीओ तथा एसपी को एक आवेदन प्रेषित कर इस दिशा में समुचित कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। प्रेषित आवेदन में कहा गया है कि सुभाष चौक से शमशान घाट तक जोगबनी रोड में सड़क किनारे खुलेआम अवैध तरीके से मास की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। मांस की गंदगी नाला तथा सड़क पर फेका जाता है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये होटलों में शराब पीकर हो हंगामा किया जाता है जिससे महिलाओं बच्चों का सड़क पर चलना दुभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांस की अवैध बिक्री तथा पियक्कड़ों से निजात दिलाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment