Monday, June 11, 2012

पीएचसी से नहीं मिल रहा लोगों को लाभ

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है और खुद इस पीएचसी को इलाज की जरूरत पड़ गई है। स्वास्थ्य केन्द्र से अधिक समय डाक्टर एवं कर्मचारी के अनुपस्थित होने के कारण लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही हो पा रही है। हालांकि चिकित्सा प्रभारी राजेश्वर गोईत इस आरोप को गलत मानते हैं। लेकिन क्षेत्र के अधिकांश लोगों का कहना है कि रात में अगर मरीज को पीएचसी लाया जाता है तो डाक्टर के अनुपस्थित होने के कारण उनका इलाज नहीं हो पाता। डाक्टरों का अधिक ध्यान निजी क्लिनिक पर रहता है। जिला परिषद सदस्य विपिन सम्राट का कहना है कि प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेन्द्र बराबर बंद ही रहते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से इस पीएचसी की बदहाली दूर करने की मांग की है। इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. गोईत ने कहा कि पीएचसी में उपलब्ध संसाधनों से मरीजों का हर संभव इलाज किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment