Monday, June 11, 2012

विधायक ने की कुल्हैया को अति पिछड़ा में शामिल करने की मांग

अररिया : जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कुल्हैया बिरादरी को अति पिछड़ी जाति (एनेक्सर वन) में शामिल करने की मांग जोरदार ढंग से उठायी। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नौशाद अहमद के समक्ष विधायक ने यह बात रखी। श्री आलम ने कहा कि राज्य के सीएम लोगों के लिए 24 घंटे काम करते हैं यह सही है, परंतु हम तक अर्थात कुल्हैया बिरादरी तक विकास की किरण नहीं पहुंच पा रही है। सीमांचल के तीन जिलों में कुल्हैया जाति की जनसंख्या अत्यधिक है। उन्होंने कहा कि हमारा हिस्सा हम तक पहुंचना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment