रानीगंज(अररिया) : रानीगंज सरसी मार्ग पर शनिवार को कालाबलुआ वैद्यनाथपुर भुटाय चौक के समीप इलाज कराकर लौट रहे दस वर्षीय बालक की मौत बोलेरो की ठोकर से हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य की मदद से यातायात बहाल कराया।
जानकारी अनुसार कालाबलुआ पंचायत के वैद्यनाथपुर वार्ड नंबर दो वासी शंभू शर्मा का दस वर्षीय पुत्र रंजेश शर्मा अपनी मां मीना देवी के साथ रानीगंज से इलाज कराकर टेम्पों से घर लौट रहा था। भुटाय चौक के समीप मां बेटा ज्यों ही टेम्पों से उतरा विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी रंजेश शर्मा को ठोकर मारते हुए तेज गति से रानीगंज की ओर भाग गयी। लगे ठोकर से जख्मी बालक रंजिश शर्मा की मौत तत्क्षण हो गयी।
0 comments:
Post a Comment