Monday, June 11, 2012

मारपीट: एक दर्जन से अधिक घायल


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में कई महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया, घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन ने सूचना थाना को भेज दिया है।
जख्मियों में काशीबाड़ी के मो. आजिम, पलासी कठोरा से मो. इमाम उद्दीन, यहीं से मुसावती देवी और खपड़ा से मो. इमाम, आरएस ओपी के निभा देवी, नगर थाना मोलवी टोला के हिवेजूल रहमान, कौकरवा बस्ती के नाजिम आजाद नगर से शदरे आलम, तुफेल, आजिमा, गाजिमा, रूबी खातुन, जकीर, अशरफ, रजी अख्तर आदि शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment