अररिया : केन्द्र में बैठी डा.मनमोहन सिंह की सरकार बिहार के साथ नाइंसाफी कर रही है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देकर हमारी हकमारी करने में तुल गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री न्याय के साथ विकास का नारा बुलंद कर आम लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्या सुन रहे हैं, पर विरोधी इसे पैसे की बर्बादी बता रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव तथा राज्य सभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को अररिया में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। स्थानीय टाउन हाल में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुशासन की इस सरकार में तमाम जातियों एवं समुदायों को बराबरी के साथ विकास का पूरा अवसर दिया जा रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि सरकार 45 विभागों के माध्यम से 400 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पार्टी कार्यकर्ता इसे जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही राज्य के सीएम ने अपने सुशासन के एजेंडे में शामिल साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सद्भाव को सुनिश्चित करने के संकल्प को जमीन पर उतारा।
सांसद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के सर्वागीण विकास के लिए 10 सूत्री कार्यक्रम बनाकर उनके अनुरूप कार्रवाई की गयी जिससे अकलियतों को न सिर्फ अमन चैन प्राप्त हुआ बल्कि उनके विकास की मजबूत नींव रखी गई।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधान पार्षद संजय कुमार सिंह गांधी ने सरकार के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार सिंह ने भी नीतीश सरकार की तारीफ की। जबकि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नौशाद अहमद ने कहा कि नीतीश सरकार ने ही अकलियतों के दर्द को समझा है। उन्होंने सत्ता संभालते हीं राज्य के सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी की योजना बनाई जो देश में कहीं नही थी। इस योजना को आज यूपी में भी उतारा जा रहा है। वहीं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सलाम ने राज्य में 6 वर्ष पूर्व की लालू-राबड़ी सरकार पर मुसलमानों को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है तथा अपने हितार्थ सारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अता करीम ने नीतीश कुमार को ही अकलियतों को सच्चा हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी ही नही बल्कि जदयू छोड़ सभी राजनीतिक दल मुसलमानों को भड़का रहे हैं पर राज्य के अकलियत अब नीतीश को अपना नेता मान रहें हैं। कार्यक्रम को व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ललन साहा जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम, पूर्व मंत्री मंजर आलम, ठाकुरगंज जदयू विधायक नौशाद आलम, शेरशाहवादी डेवलपमेंट सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अब्दुल लतीफ, किशनगंज के प्रो. मुसब्बीर आलम सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज आलम ने की। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मूलचंद गोलछा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सबिता सिंह, उमेश चन्द्र राय, मो. जियाउल्लाह सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment