पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार/दफादारों को नौ माह से वेतन नहीं मिलने से उन सबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस बाबत चौकीदार, दफादार संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमंडलीय सचिव मायानंद मांझी, संयोजक शेख अहमद, राजकुमार ततमा, नरेश चौधरी, रघुनाथ मांझी आदि ने बताया कि नौ माह से वेतन नही मिलने से जहां वे लोग दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं, वहीं बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार भी खाद्यान्न व अन्य रोजमर्रा की चीजें देने से कतराने लगे हैं। जबकि आवंटन की कमी नही है, किंतु विभागीय उदासीनता के कारण अब तक उन सबों का वेतन नही मिल पाया है। उक्त सबों ने जिला प्रशासन से वेतन भुगतान की दिशा में अविलंब ठोस पहल की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment