फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के दक्षिणी रामपुर पंचायत स्थित कसबा नहर के निकट लगे बिजली के खंभे की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत रविवार को हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर फारबिसगंज रानीगंज मार्ग को रामपुर कूट फैक्ट्री के समीप जाम कर दिया।
सूचना पर फारबिसगंज थाने के अनि राम प्रवेश राय एवं संतोष मंडल ने जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया बुझाया तब जाकर जाम हटा।
मृत मवेशी रामपुर उत्तर निवासी मोस्मात यासमीन पति स्व. मो. जलील के थे। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कसबा नहर के निकट लगे बिजली के खंबे में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। इस क्रम में घास चरने गयी यासमिन की एक गाय तथा एक भैंस उससे खंभे से सट गई। कुछ ही पल में स्पर्शाघात से उनकी मौत हो गयी। ग्रामीणों का आरोप था कि विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। यदि विभाग नियमित रूप से अपनी सप्लाई लाइन की जांच करे तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment