अररिया : सिकटी थाना क्षेत्र के कई लोगों ने चौदह वर्ष वर्ष पूर्व सीमा पार नेपाल से मवेशी चोरी कर ली, जिसे स्थानीय पुलिस की तत्परता से बरामद भी किया गया। लेकिन इस मामले को लेकर लंबित सत्रवाद में जारी गैर जमानती वारंट व कुर्की-जब्ती के बावजूद अब भी कई आरोपी फरार है, जिसकी प्रतीक्षा में वर्षो से मामला लटका पड़ा है।
मवेशी चोरों ने चौदह साल पहले सीमापार नेपाल के मोरंग जिला स्थित रंगेली के अचनलाल सिंह के छह: रास मवेशी चोरी कर ली थी। खोजबीन के बाद वर्ष 1998 में उक्त मवेशी रंगे हाथ पकड़ा गया। फिरौती वसूलने को लेकर मवेशी चोरी को अंजाम देने की बात सामने आयी। इस मामले में कई लोगों के विरुद्ध सिकटी थाने में कांड संख्या 52/98 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। यह मामला आखिरकार सेशन कोर्ट पहुंचा। वहां एडीजे कोर्ट में सत्रवाद संख्या 625/02 में जैनुद्दीन तथा फरीद के खिलाफ गैरजमानती वारंट व कुर्की-जब्ती जारी हुई। लेकिन वर्ष 2010 में जारी उक्त आदेश का तामिला अब तक नही हुआ है।
वहीं वादी बने नेपाल मूल के उक्त पीड़ित को अब भी न्याय पाने की उम्मीद है। उधर आरोपियों के प्रतीक्षा में मामले में तारीख-दर-तारीख पड़ने का सिलसिला जारी है।
0 comments:
Post a Comment