फारबिसगंज (अररिया) : पोल खोल यात्रा के द्वितीय चरण के कार्यक्रम का आयोजन 12 जून को पूर्णिया में किया जायेगा। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पूर्णिया में कांग्रेस द्वारा रैली व सभा का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर प्रमंडल के तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे। मौके पर प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर के नेता भी भाग लेंगे। यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव के हवाले से पार्टी प्रवक्ता शंकर प्रसाद साह ने दी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पच्चीस हजार करोड़ रुपये के एसी/डीसी बिल घोटाला की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर विगत 27 अप्रैल 12 से आरंभ पोल-खोल यात्रा का यह दूसरा चरण है।
0 comments:
Post a Comment