फारबिसगंज (अररिया) : पिछले करीब एक पखवाड़े से विद्युत आपूर्ति की स्थिति दयनीय हो गयी है। बीते तीन दिनों में तो यह और भी न्यूनतम स्थिति में पहुंच गया है। भीषण गर्मी के बीच लगातार कम बिजली की आपूर्ति की जा रही है। शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बेहद कम आपूर्ति से लोगों में आक्रोश गहराने लगा है। गर्मी से बेहाल लोगों को विद्युत विभाग से किसी प्रकार की राहत नही मिल रही है। जबकि उर्जा मंत्री के द्वारा तीन दिन पूर्व हीं जिला में बेहतर बिजली मिलने का भरोसा जिलेवासियों को मिला था। लेकिन अफसोस की मंत्री जी के जाते हीं बिजली की स्थिति पहले से भी ज्यादा खराब हो गयी है। जबकि फारबिसगंज में पावर ग्रिड का सब स्टेशन भी स्थापित है। जहां से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल तक को विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। पावर सब स्टेशन होने के बावजूद स्थानीय स्तर पर बिजली की आपूर्ति बहुत कम है।
0 comments:
Post a Comment