Monday, June 11, 2012

स्थानांतरण पर दी गई डीएसपी को विदाई


अररिया : प्रोबेशनर डीएसपी अशोक कुमार दास के स्थानांतरण पर शनिवार की संध्या नगर थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अररिया के एसडीपीओ मो. कासिम ने की।
मौके पर अररिया कालेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष डा. अशोक कुमार झा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा है कि विदाई की बेला दुखदायी जरूर होती है, लेकिन खुशी इस बात की है कि श्री दास प्रशिक्षण के बाद पहली बार डीएसपी का स्वतंत्र प्रभार ग्रहण कर रहे है जो किसी की जिंदगी का यादगार क्षण होता है। इस अवसर पर डीएसपी श्री कासिम एवं बदरे आलम ने अपने सेवाकाल के खट्टे-मीठे अनुभव सुनाकर श्री दास को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समारोह में इंसपेक्टर विजय कुमार एवं एसएचओ राम शंकर सिंह ने भी श्री दास के मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर पीएसआई प्रशांत कुमार, अनि विधान चन्द्र, सार्जेट महेश प्रसाद सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment