पलासी : प्रखंड के कठोरा गांव में रविवार प्रात: भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये। घायल मो. अजफर, जुल्फिकार अलीमुद्दो व मो. आजाद आलम का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया। इस बाबत चिकित्सक डा. कुणाल शंकर ने बताया कि मो. अजफर व जुल्फिकार अली की स्थिति गंभीर देख बेहतर उपचार हेतु अररिया रेफर किया गया है।
0 comments:
Post a Comment