Sunday, June 10, 2012

सैयद सरफराज ने दी बधाई

Sarfarz Alam Araria
अररिया : भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन शनिवार को मुख्य पार्षद पर जीत के बाद स्वीटी दासगुप्ता व वीणा देवी को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि इन दोनों की जीत भाजपा परिवार की जीत है तथा पार्षदों ने स्वच्छ व समर्पित कार्यकर्ता को शहर की कमान सौंपी है। उन्होंने जोगबनी नपं अध्यक्ष तरन्नुम नाज, अररिया के उप मुख्य पार्षद संजय कुमार, फारबिसगंज व जोगबनी के उपमुख्य पार्षद मोती खान व नरेश प्रसाद को भी बधाई दी।

0 comments:

Post a Comment