Thursday, November 10, 2011

श्रीविधि से रबी खेती करने के लिए करें प्रोत्साहित: वैद्यनाथ

अररिया : शुक्रवार से प्रखंडवार रबी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसकी सफलता को लेकर जिला कृषि विभाग द्वारा डीआरडीए सभा भवन में सभी एसएमएस बीएओ व कृषि सलाहकारों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त जिला नोडल पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने श्रीविधि की खेती पर जोर देते हुए कहा कि इसका उद्देश्य कम लागत में दोगुना फायदा कमाना है। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल को श्री विधि तकनीक से करके किसान गदगद हो गये हैं। श्री यादव ने कहा कि अब रबी की खेती भी श्रीविधि तकनीक से हो, इसके लिए कृषि सलाहकार लघु व सीमांत किसानों को प्रोत्साहन करें। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने कहा कि कृषि विभाग अनुदानित दर पर पिब्लर 850 रु. तथा वीडर 475 रु. में बांट रही है। उन्होंने इस मौके पर रबी महोत्सव के तिथियों की जानकारी देते हुए बताया कि अररिया में 11 नवंबर को, फारबिसगंज 12 नवंबर, नरपतगंज 13 नवंबर, रानीगंज 14 नवंबर, भरगामा 15 नवंबर, जोकीहाट 16 नवंबर, पलासी 17 नवंबर, कुर्साकांटा 18 तथा सिकटी प्रखंड मुख्यालय में 19 नवंबर को आयोजित होगा। इस अवसर पर कृषि पंडित विष्णुदेव मंडल, कृषि परामर्शी कुमारी रजनी आदि मौजूद थीं।

0 comments:

Post a Comment