Tuesday, November 8, 2011

पुरन्दाहा में दो दशक से बिजली नहीं


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रख्रंड क्षेत्र के डोरिया सोनापुर पंचायत के पुरन्दाहा गांव मे लगे बिजली के पोल शो पीस बने हैं। गांव वालों का कहना है कि है कि दो दशक से लोगों को बिजली का दर्शन नही हुआ है। इससे पूर्व कुछ समय के लिए बिजली आई तो जरूर लेकिन जो गई तो गई ही रह गई। ग्रामीण बताते है कि 1987 मे आई भीषण बाढ़ में बिजली के कई पोल गिर कर नष्ट हो गए इसके बाद इसे देखने सुनने वाला कोई नही हुआ। जबकि आज भी गांव से सटे मुड़बल्ला, डोरिया, गुरम्ही आदि गांवों में बिजली की रोशनी चमकती है पर यहां अंधेरा ही अंधेरा है। ग्रामीण मो. मोईन बताते है कि गांव के लोग भुल चुके है कि सरकारी विद्युत सुविधा भी कोई योजना है। उन्होंने बताया कि एक दो वर्ष पूर्व अलग-बगल के गांवों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से तार, पोल, ट्रांसफार्मर लगा और गांव में बल्ब भी जल रहे है। पर इस गांव को कोई देखने वाला नही हुआ। बिजली के अभाव में ग्रामीण आज भी ढिबरी युग में जी रहे है। ग्रामीण असद, असहाब आदि ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए ग्रामीणों द्वारा विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के पास गुहार भी लगाई गई लेकिन स्थिति आज तक जस की तस बनी है। वहीं विभाग भी इस ओर ध्यान देना उचित नही समझा है।

0 comments:

Post a Comment