Friday, March 30, 2012

ढ़ाई वर्ष पूर्व कांड की अब तक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी


अररिया : करीब ढ़ाई वर्ष पूर्व लूट के एक लंबित मामले में अब तक जोकीहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक ने इसे कोर्ट की अवमानना मानते हुए थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जोकीहाट के शेरलंगा निवासी मो. मसूद आलम ने 29 अगस्त 09 को केस नंबर 2621सी/09 दायर किया था। करीब एक लाख रुपये लूट के इस मामले को सीजेएम ने गंभीरता से लेते हुए जोकीहाट थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का आदेश दिया था। परंतु वर्षो बीत गये, लेकिन इस मामले की प्राथमिकी तक जोकीहाट पुलिस ने दर्ज नहीं की। वादी मो. मसूद ने फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
तब सीजेएम श्री रजक ने जोकीहाट थानाध्यक्ष को नोटिस जारी किया तथा कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।

0 comments:

Post a Comment