अररिया : पुलिस अधीक्षक अररिया के जनता दरबार में गुरुवार को 105 मामलों की सुनवाई की गयी जिनमें 3 मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिए गए हैं। जबकि अन्य मामलों को संबंधित थानों में आवेदन भेजकर जांच का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन एसडीपीओ मो. कासिम ने की। श्री कासिम ने बताया कि दरबार में पहुंचे अधिकतर मामले पारिवारिक विवाद एवं गिरफ्तारी से संबंधित हैं। सभी आवेदनों पर संबंधित थाना व ओपी अध्यक्षों को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। गंभीर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच का आदेश दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment