Wednesday, March 28, 2012

पैथालाजिकल जांच सेंटर का उद्घाटन

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के रेफरल अस्पताल जोकीहाट में पैथोलाजी सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डा. आलम ने कहा कि अब ग्रामीण इलाके के रोगियों को खून, पेशाब आदि की जांच के लिए सदर अस्पताल नहीं जाना होगा। स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा अधिकृत सेंट्रल डायग्नोस्टिक की ओर से इस लैब में टीसी, डीसी, हीमोग्लोबिन, यूरिया, युरीन सहित चौदह तरह की जांच के नमूने रोगियों से लिये जायेंगे। नमूना इकट्ठा कर उसी दिन सदर अस्पताल में जांच के लिए भेजे जायेंगे। जांच के बाद दूसरे दिन रेफरल अस्पताल के काउंटर से जांच रिपोर्ट रोगियों को मिलेगा। मौके पर सेंट्रल डायग्नोस्टिक केएम खान, गोपाल कुमार, सुधाकर चौधरी, साकिब आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment