सिकटी (अररिया) : भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव के जिला प्रतिनिधि सतीश पंजियार व सिकटी प्रतिनिधि विजय विश्वास ने कहा है कि विधायक की छवि को धूमिल करने हेतु एक साजिश रची जा रही है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में नेता द्वय ने कहा है कि विधायक की बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसका शीघ्र पर्दाफाश किया जायेगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सिकटी के सीओ ने विधायक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व सिकटी छोड़ने की धमकी देने आदि का आरोप लगाते हुए सिकटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
0 comments:
Post a Comment