पलासी (अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने प्रा. वि. गच्छ मियांपुर के विभिन्न विकास मद की तीन लाख तीन हजार दो सौ पैंतीस रुपये गबन के आरोपी प्रधान शिक्षक मो. खालिद को जोकीहाट पुलिस ने गुरूवार को बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि उक्त शिक्षक जोकीहाट थाना क्षेत्र के गिरदा गांव का रहने वाला है। उसके विरुद्ध तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक मो. अहसन द्वारा प्रा. वि. गच्छ मियांपुर के विभिन्न विकास मद की 330235 रु. राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में कांड सं. 29/11, 15 फरवरी 2011 को दर्ज कराया गया था। जिसमें असैनिक निर्माण कार्य हेतु विद्यालय को 10 लाख 80 हजार, चहार दिवारी मद में 50 हजार व खेलकूद मद में 25 हजार रुपये की राशि आवंटित हुई थी। किंतु उसमें मात्र 8 लाख 51 हजार 765 रु. का ही प्र. अ. द्वारा कार्य किया गया। साथ ही श्री सिंह ने वीएसआई मिथिलेश कुमार भी शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment