Wednesday, March 28, 2012

आज न्यायिक कार्यो से अलग रहेंगे अधिवक्ता


अररिया : न्यायाधीश आवास पर पिछले दिनों होमगार्ड के जवान सुरेश साह की मौत मामले में पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से 28 मार्च को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से बिल्कुल अलग रखने का निर्णय लिया है। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो. तैय्यब आलम ने की। संपन्न हुई बैठक में जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय के अधिवक्ताओं ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अररिया के एडीजे तथा उनके परिवार के सदस्य के विरुद्ध अररिया थाने में कांड संख्या 110/12 दर्ज हुआ था। इससे पूर्व भी गत 22 मार्च को भी अररिया के दोनों संघों के अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया था तथा प्रस्ताव की प्रति हायर आथिरिटी को भेजकर सार्थक पहल की मांग की गयी।
इसी परिपेक्ष्य में पुन: मंगलवार को दोनों संघों के अधिवक्ताओं ने अपनी एकजुटता दिखायी तथा बेबुनियाद बयानों को आहत पूर्ण बताया। इस संबंध में संघ के सचिव अमर कुमार ने पुष्टि की है तथा पुलिस एवं होमगार्ड के नेताओं द्वारा लगातार दिये जा रहे ब्यान आहत योग्य है। इसी परिपेक्ष्य में यहां के अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य से अपने को अलग रहने का निर्णय लिया।

0 comments:

Post a Comment