Friday, March 30, 2012

लीड: सर! पति जान मारने की धमकी दे रहा है..



अररिया : गुरुवार को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कई सप्ताह बाद स्वयं जनता दरबार में मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सूनी। आत्मन कक्ष में श्री सरवणन ने कई शिकायतों का निपटारा किया। जनता दरबार में नीलम देवी नामक महिला ने शिकायत की कि उसके पति सोनू मंडल देवनगर में दूसरी शादी कर दूसरी पत्‍‌नी के साथ रहने लगे। जिस पर नीलम ने मुकदमा दर्ज किया था और वह जेल में बंद है। इधर वह उसे केश उठाने अथवा हत्या करा देने की धमकी दे रहा है। डीएम ने एसपी को जांच के लिए लिखा है। वहीं फारबिसगंज के मेसर्स केशरी मिल के मालिक मिलिंग के लिए धान उपलब्ध कराने की मांग लेकर पहुंचे। उनके अतिरिक्त जोकीहाट के पथराबाड़ी की कांती देवी रास्ता देने की फरियाद लेकर डीएम के पास पहुंची थी।

0 comments:

Post a Comment