Tuesday, March 27, 2012

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा



जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के गैरकी गांव में 108 घंटे का महाअष्टयाम, हवन व कीर्तन को लेकर सोमवार को सैकड़ों महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाला। मटियारी के निकट बकरा नदी से महिलाओं ने जल भर कर कलश यात्रा की शुरूआत की तथा यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने बताया कि कलश के जल से यज्ञ स्थल पर पूजा पाठ, हवन, शुद्धीकरण के बाद महाअष्टयाम आरंभ होगा। मास्टर राजीव यादव ने बताया कि 6 बजे शाम से अष्टयाम आरंभ होगा। अष्टयाम में बारह कीर्तन मंडली भाग ले रही है। यज्ञ को सफल बनाने में भुवनेश, तुलसी, मनोज यादव, दयानंद, उपेंद्र यादव, विनोद वर्णवाल सहित संपूर्ण ग्रामीण सक्रिय भूमिका 

0 comments:

Post a Comment