Friday, March 30, 2012

नवरात्र पर उमड़ी भीड़

रेणुग्राम: बसंत नवरात्र के शुभ अवसर पर गुरुवार को महासप्तमी के मौके पर तिरसकुंड हाट स्थित काली मंदिर परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गौरतलब हो कि पहली बार यहां चैती नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं नवरात्र को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है तथा जगह-जगह तोरण द्वार भी लगाए गए हैं। वहीं इस अवसर पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है।

0 comments:

Post a Comment