Wednesday, March 28, 2012

मार्निंग कोर्ट दो से

अररिया : गर्मी के मद्देनजर आगामी दो अप्रैल से स्थानीय अदालत में मार्निग कोर्ट प्रारंभ हो जायेगा। मार्निग कोर्ट आगामी 30 जून तक चलेगा। वहीं कोर्ट के अधिवक्ता मार्निग कोर्ट को यहां के लिए अनुपयुक्त बताया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यहां की जलवायु के हिसाब से डे कोर्ट ही लोगों के लिए उपयुक्त है। मार्निग कोर्ट की निर्धारित कार्यावधि में दूर दराज के मुवक्किलों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

0 comments:

Post a Comment